Xiaomi का ये टैबलेट 10000mAh ज़बरदस्त बैटरी और 120W फास्ट सुपर चार्जिंग के साथ जल्द होगा लॉन्च जाने इसके फीचर्स क्या क्या हैं
Xiaomi अपना नया टैब जल्द ही लॉन्च करने जा रहा है जिसमें बहुत ही खास फीचर्स दिए गए हैं 10000 एम की पावरफुल बैटरी दी गई है और प्रोसेसर भी बहुत ही शानदार दिया गया है और कैमरे की बात करें तो कमरे की पिक्चर क्वालिटी भी बहुत अच्छी है जिसे आप बहुत ही शानदार फोटो खींच सकते हैं हमारे साथ जुड़े रहने के लिए dailhaamachar247 के साथ जुड़ जाइए।
Xiaomi के इस Tab का नाम है – Xiaomi Pad 6S Pro
Display
Xiaomi Pad की डिस्प्ले की बात करें तो 12.4 इंचेज की डिस्प्ले दी गई है गोरिल्ला ग्लास v5 के साथ इस टाइप का स्क्रीन रेजोल्यूशन 2032×3048 pixels (QHD+) का दिया गया है और इस पैड की डिस्प्ले IPS LCD दी गई है।
Camera
Xiaomi Pad की कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है और आगे की कैमरे की बात करें तो आगे का कैमरा 32MP का दिया गया है और इस पैड मैं आपको LED फ्लैशलाइट देखने को मिलेगी।

Battery
Xiaomi Pad की बैटरी की बात करें तो इसमें 10000mAh की बैटरी दी गई है 120W के फास्ट चार्जिंग के साथ 35 मिनट में 100% चार्ज हो जाएगा यह Pad और इसमें टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
Performance
Xiaomi Pad कि मेमोरी की बात करें तो इसमें 8GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ दिया गया है और इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा और इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड v14 पर निर्धारित रहेगा।
Design
Xiaomi Pad आपको तीन कलर्स में देखने को मिलेगा Black, Blue, Green और इस pad की बैक अल्युमिनियम से बनी हुई है और इस pad का वजन 590 ग्राम है।